देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज जसीडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 01 की ओर से बाल दिवस व झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय एकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली एवं वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रथम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.भावना भारती के नेतृत्व में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन प्रस्तुत कर राष्ट्र को नमन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. रामकृष्ण चौधरी पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक को राष्ट्रीय एवं सामाजिक दायित्व का निर्वहन पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सामाजिक समरसता एवं सेवा की भावना स्वयं में लाना होगा, तभी हम सामाजिक सेवा दायित्व...