सीवान, फरवरी 27 -- नौतन। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर पश्चिम व यूपी के सीमा से सटे मुरारपटी पंचायत के सिसवां गांव स्थित प्राचीन स्वयंभू शिवमंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल व दुध चढाने के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ उमड पड़ा। सुबह से ही हजारों शिवभक्तों का तांता लगा रहा। सिसवां में स्थित भगवान शिव का मंदिर सदियों पुराना है। जहां शिवलिंग स्थापित नहीं किया गया बल्कि शिवलिंग स्वयं ही प्रकट हुआ था। इस मंदिर का निर्माण हथुआ के राजा द्वारा कराया गया था। मंदिर में प्रतिदिन सुबह शाम पूजन और आरती होती है। लेकिन महाशिवरात्रि के दिन यहां मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। जहां यूपी के भवानी छापर,हाता,परगसहां,गोपालगंज के जगतौली,कावे,जटहा आदि दुर-दुर के गांवों से पैदल चलकर श्रद्धालु स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करने तथा मेल...