रिषिकेष, मार्च 6 -- चारधाम यात्रा में बस सेवा उपलब्ध कराने वाली निजी परिवहन कंपनियां यात्रियों के स्वप्रमाणीकरण पत्र की अनिवार्यता का कड़ा विरोध किया है। कंपनी संचालकों ने इसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के यात्रियों के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने यातायात निदेशक को पत्र देकर चार्टेड टूअर्स के तहत जाने वाले बस यात्रियों के लिए इस व्यवस्था में छूट की मांग की है। गुरुवार को परिवहन कंपनी यात्रा और पर्यटन विकास सहकारी संघ के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज ध्यानी, टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी और रूपकुंड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी देहरादून पहुंचे। वहां उन्होंने यातायात निदेशालय में निदेशक अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की। बताया कि उन्हें विभिन्न यह जानकारी मिली है कि इस साल की यात्रा में जाने से पहले चेकपोस्ट पर रजिस्ट्रेशन के साथ स्वप्रमाणीकरण पत्र भी दिखाना अनिवार्...