बेगुसराय, नवम्बर 1 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रख्यात लोक गायक और कवि सच्चतानंद पाठक द्वारा रचित पुस्तक भावाभिव्यन्जनाएं का लोकार्पण रघुनंदनपुर में हुआ। पुस्तक का लोकार्पण ललित नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी डॉ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह सहित अन्य कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डॉ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि पुस्तक के अध्ययन से धड़कन और बेचैनी को महसूस किया जा सकता है। वर्तमान समय में, जब मनुष्यता पर संकट है, ऐसे वक्त में यह पुस्तक, आदमी को इंसानियत हेतु प्रेरित करेगी। उन्होने कहा कि जीवन का संपूर्ण विस्तार, कवि की कविताओं से महसूस होता है। डॉ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने लोकप्रिय गायक एवं संस्कृत के विद्वान से संस्कृत शोध पत्र पर पुस्तक लिखने व प्रकाशित करने का अनुरोध किया। द्वारिका राय सुबोध ने कहा कि यह पुस्तक धर्म, द...