गाजीपुर, जुलाई 23 -- सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी स्वप्निल सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ है। स्वप्निल को आगामी 27 जुलाई से मलेशिया में आयोजित होने वाली छठवीं एशियन ताइक्वांडो कैडेट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है। अकादमी के प्रबंधक निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वप्निल का इससे पूर्व इसी वर्ष मई में यूएई (फुजैरा शहर) में आयोजित विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी चयन हुआ था। उन्होंने मेजबान यूएई व इराक की टीम को कड़ी चुनौती दी थी। हालांकि पदक हासिल करने में थोड़ा चूक गए थे। स्वपनिल क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी अभय सिंह टन्नी के पुत्र हैं और वर्ष 2020 में उन्होंने गौतम स्पोर्ट्स अकादमी को ज्वाइन किया था। गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने बधाई दी।...