गंगापार, जुलाई 12 -- दो ग्राम पंचायतों के कई मजरों को जोड़ने वाले नाले पर पुलिया न होने से बरसात के मौसम में भी पानी भरे नाले पर लकड़ी की पुलिया खुद बनाकर किसान व आम लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। मांडा क्षेत्र के भवानीपुर ग्राम पंचायत के खैरुआ गाँव के पश्चिमी छोर पर एक नाला है। नाले के दूसरी ओर खुरमा ग्राम पंचायत के कई गांव व मजरे हैं। भवानीपुर, खैरुआ व खुरमा गांव के तमाम किसानों की खेती दोनों गांवों में है। खैरुआ गांव के नाले पर पुल न होने से वाहनों को तो लगभग दस किमी सुरवांदलापुर से चक्कर लगाकर खुरमा गांव पहुंचना होता है, लेकिन नाले के रास्ते से यह दूरी एक किमी भी नहीं है। ग्रामीणों ने इस नाले पर स्वनिर्मित लकड़ी की पुलिया बनायी है और इसी रास्ते से तमाम किसान, छात्र व व्यवसायी दोनों गांवों में आते जाते हैं...