लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय कला मंच की ओर से शुक्रवार को जानकीपुरम स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में राखी उत्सव 'स्नेह का बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि राखी उत्सव में विद्यालय की छात्राओं ने स्वनिर्मित व स्वदेशी राखियों को बांधकर 'आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध परंपराओं और नारी सशक्तीकरण की झलक प्रस्तुत की। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि आज की बालिकाएं केवल शिक्षा में ही नहीं, सांस्कृतिक नेतृत्व में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। सेवार्थ विद्यार्थी व राष्ट्रीय कला मंच के संयोजक अर्पित शुक्ला, लखनऊ विभाग कार्यवाह अमितेश, प्रांत सह-संयोजिका हर्षिका, प्रधानाचार्...