साहिबगंज, नवम्बर 10 -- साहिबगंज। दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वनिधि संकल्प अभियान के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को विभिन्न कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ने की कवायद चल रही है। नगर परिषद के दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डेएनयूएलएम) की ओर से अभियान को लेकर नप परिसर में बीते 17 सितम्बर से शिविर लगाकर इसे शुरू किया गया है । यह अभियान 15 नवम्बर तक चलेगा। शिविर के दौरान स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना के विभिन्न ट्रेंच के तहत बैंकों से स्वरोजगार करने के लिए ऋण दिलाने, नये स्ट्रीट वेंडर का सर्वे व पंजीयन करने सहित सरकार के आठ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से स्ट्रीट वेंडर ही नहीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी जोड़ने का काम हो रहा है। वेंडर्स के लिए विकसित किये गये मोबाइल एप भी उनके मोबाइल पर डाउनलोड कराया जा...