प्रयागराज, सितम्बर 27 -- नगर निगम जोन पांच में शनिवार को रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वाली महिलाओं ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाले लोन के नाम पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। हंगामे की सूचना पर पार्षद पहुंच गए और मामले की जानकारी महापौर गणेश केसरवानी को दी। महापौर ने फौरन पर्ची काटने की प्रक्रिया को बंद कराकर मामले की जांच कराने का आश्वाशन दिया। नैनी के सभी वार्डों से रेहड़ी-पटरी दुकानदारों से नगर निगम जोन पांच कार्यालय में पर्ची कटाकर लोन अप्लाई कराया जा रहा है। शनिवार को कुछ महिलाओं ने पर्ची के नाम पर चार सौ रुपये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर कई वार्ड के पार्षद जोन कार्यालय पहुंच गए। शिकायत महापौर से फोन पर की। इस पर महापौर ने फौरन लोन के नाम पर पर्ची काटना बंद करा दिया ...