नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली इंग्लैंड से भारत आ चुके हैं। वह मंगलवार को सुबह दिल्ली लौटे। अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड के साथ रवाना होंगे जहां मेजबान टीम के साथ 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी। विराट कोहली को ओडीआई टीम में चुना गया है क्योंकि वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। विराट कोहली नए लुक में सामने आए हैं। कुछ महीने पहले इंग्लैंड में खींची गई उनकी एक तस्वीर बहुत वायरल हुई थी जिसमें उनकी दाढ़ी सफेद दिख रही थी और उनके चेहरे पर उम्र का असर साफ दिख रहा था। स्वदेश वापसी की उनकी तस्वीरें और कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। फैंस लिख रहे हैं- किंग आ गया है। वीडियो में वह सफेद जूता, सफेद पैंट और ब्लैक शर्ट में दिख रहे हैं। आंखों पर चश्मा लगा हुआ है। ब...