नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में विकसित 4जी तकनीक के एक लाख बीएसएनएल टॉवरों का लोकार्पण किया। बीएसएनएल के लिए 4जी तकनीक को दूरसचार विभाग के उपक्रम सेंटर फार डवलपमेंट आफ टेलिमैटिक्स (सीडॉट) ने विकसित किया है। इससे सरकार को तीन हजार करोड़ की बचत भी हुई है। सीडाट के सीईओ आरके उपाध्याय ने बताया कि सीडाट की 300 इंजीनियरों की टीम ने दिनरात मेहनत कर यह सफलता हासिल की है। इसके बाद इसे तकनीक को बीएसएनएल के टॉवरों तक पहुंचाने में दो निजी भागीदारों तेजस और टीसीएस की भी अहम भूमिका रही है। सीडाट के अनुसार स्वदेशी 4जी तकनीक से न सिर्फ देश आत्मनिर्भर हुआ है बल्कि इसके तैयार होने से करीब तीन हजार करोड़ की बचत हुई है। यदि विदेशों से यह तकनीक लेकर बीएसएनएल के टॉवरों में लगाई जाती तो उसमें 3...