प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि आर्थिक व्यवस्था स्वदेशी पर आधारित होनी चाहिए। भाजपा सरकार इसी मंत्र पर चलते हुए स्वदेशी को बढ़ावा दे रही है। यह बातें मंगलवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का उत्तम उदाहरण कोविड काल में देखने को मिला था, जब हमने संकट से उबरने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण किया था। जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, तब भारत पीपीई किट, वैक्सीन जैसी बुनियादी चीजों का निर्माण कर रहा था। इसी आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आज स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस का सक्रिय उत्पादन शुरू हो चुका है। इतना ही नहीं भारत ने फिलिपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का निर्यात किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा...