देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। स्थानीय अंजलि होटल के सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष दुबे की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत युवा एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व एपीपी दिनेश कुमार,स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक मनोज सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी मौजूद थे। मौके पर मुख्य वक्ता सह पूर्व एपीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल आत्मनिर्भर भारत अभियान है। यह केवल एक नीति नहीं, बल्कि भारत को स्वावलंबी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनाने का एक व्यापक दृष्टिकोण है। वहीं स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व संयोजक ने कहा की स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद...