अमरोहा, अक्टूबर 13 -- अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा ट्रेड फेयर के दूसरे दिन रबी तिलहन मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने फेयर में लगे सभी स्टॉल का बारीकी से अवलोकन किया और स्वदेशी उत्पादों के बारे में जानकारी ली। शिक्षक विधायक ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की मंशा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बनाने की है, जिसमें स्वदेशी को रोजमर्रा के जीवन में अपनाना जरूरी है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। प्रधानमंत्री के नारों-वोकल फॉर लोकल, वोकल फॉर ग्लोबल, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, और डिजिटल इंडिया-का उद्देश्य स्वयं को आगे बढ़ाना, रोजगार सृजन करना, और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए त...