सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता । एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेगा। पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने जोर देकर कहा कि हम स्वदेशी अपनाकर और स्वदेशी बेचकर ही आत्मनिर्भर भारत बन सकते हैं। उन्होंने लोगों से गर्व के साथ स्वदेशी अपनाने का आवाह्न किया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने मेक इन इंडिया,मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फार लोकल जैसे अभियानों को देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बताया।उन्होंने‌ कहा योग, आयुर्वेद,हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों ने वैश्विक मंच पर भारत को नई पहचान दी ह...