प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। सलोरी निवासी स्वदेशी सेवा संस्थान के संचालक सचिन सिंह का अपहरण कर उनसे मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने मामले की शिकायत कर्नलगंज पुलिस से की है। सचिन के आरोपों के मुताबिक शिवा सिंह सरकार, देव श्रीवास्तव, अक्षय और उनके दो साथियों ने शुक्रवार देर रात उनका अपहरण कर गुप्त स्थान पर ले गए। उन्हें बेल्ट से पीटा और और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उन्हें सलोरी छोड़कर चले जाने के लिए धमकाया भी। सचिन का यह भी आरोप है कि आरोपी उनके एनजीओ में आकर छात्राओं को परेशान करते हैं। सचिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...