शामली, मई 30 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष घनश्यादास गर्ग ने प्रदेश के व्यापारियों से केवल स्वदेशी सामान का प्रयोग कर भारत को विकसित देश बनाने में सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि 11 जून को संकल्प दिवस पर विदेशी सामान ना बेचने व ना प्रयोग करने का संकल्प ले। गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने शहर के सुभाष चौक स्थित व्यापार मंडल मुख्यालय पर उपस्थित व्यापारियों एवं देश व प्रदेशभर के व्यापारियों को आवाह्न किया कि आगे से देश व प्रदेश भर के व्यापारी किसी भी प्रकार का विदेशी सामान नही बचेंगे और ना ही प्रयोग करेंगे। बताया कि देश के राष्ट्रीय व्यापारी संगठन कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले गत 16 मई को दिल्ली में देश के सभी राज्यो...