काशीपुर, सितम्बर 12 -- काशीपुर। काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को सांसद अजय भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया। सांसद भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार मोदी सरकार ने जीएसटी कम कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। जिससे आने वाले समय पर जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा और उन्होंने स्वदेशी अपनाने की बात पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की स्वदेशी सामान का प्रचार-प्रसार आम जनता के बीच में करें, ताकि जिससे जनता जागरुक हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...