मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। स्वदेशी जागरण मंच के तहत चल रहे स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभादेवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, प्रताप सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज, राज कला, अब्दुल सलाम इंटर कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. पूनम गुप्ता ने स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ के तहत इस बात पर जोर दिया कि हम सभी को स्वदेशी चीज अपनानी चाहिए। स्वदेशी अपनाने का नारा स्वतंत्रता से पहले भी दिया गया था, जिसमें लोगों ने विदेशी चीजों को जलाकर अपने देश में निर्मित सामानों को बनाया था। आज भी पुनः यह स्थिति आ गई है कि जहां हमें विदेशी सामानों का बहिष्कार करना होगा। अपने देश में बने सामान को अपनाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...