हापुड़, अक्टूबर 12 -- वैश्य समाज हापुड़ द्वारा रविवार को गढ़ रोड स्थित नरेन्द्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर दीपावली मिलन, विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विशिष्ट अतिथि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि दीपावली का त्योहार रोशनी का त्योहार है, दीपावली पर लोग अपने घर, प्रतिष्ठानों व कारखानों पर साफ-सफाई कर सजावट करते है, लेकिन यह दीपावली तब सार्थक होग। जब लोग स्वदेशी सामानों की खरीदारी करे। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ कदम रखें। वहीं बैठक में समाज में युवक-युवतियों के विवाह में आ रहे व्यवधान व समस्याओं पर विचार विर्मश किया गया। नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज गाज...