कानपुर, जनवरी 12 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से एनएसएस और एनसीसी इकाइयों की मदद से सोमवार को "रन फॉर स्वदेशी-2026" का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्य और राष्ट्रभावना को बढ़ावा देना रहा। तीन किलोमीटर लंबी दौड़ को विवि के रजिस्ट्रार राकेश कुमार मिश्र ने एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शीर्ष 10 बालक व 10 बालिका प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही, दौड़ में शामिल शीर्ष 10 शिक्षकों को भी पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. अंशु यादव, डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. न...