शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच की ओर से विवेकानंद जयंती पर शुरू की गई स्वदेशी संकल्प यात्रा का शाहजहांपुर आगमन हुआ। यात्रा 12 जनवरी को लखनऊ से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 40 जनपदों में करीब 3000 किलोमीटर का सफर तय कर रही है। शाहजहांपुर में यात्रा का स्वागत विवेकानंद विद्यापीठ, गर्रा फाटक पंचमुखी हनुमान मंदिर, बेरी चौकी चौराहा और रामलीला मैदान खिरनीबाग सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षिक संस्थानों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर यात्रा का अभिनंदन किया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संदेश दिया। आर्य महिला इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव ने यात्रा के उद्देश्य पर चर्चा की और उपस्थित लोग...