पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वदेशी संकल्प दौड़ में उत्साह से प्रतिभाग किया गया। दौड़ का शुभारंभ संतराम सरस्वती शिशु मन्दिर अशोक कालोनी से हुआ। इसमें चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के छात्र, एनसीसी कैडेट्स, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े संदेशों की तख्तियाँ लेकर दौड़ लगाई। डॉ. डीके गंगवार ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन और विचारों को बताया। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। विभाग संघ चालक ओम प्रकाश गंगवार ने सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने, देशी उत्पादों के उपयोग और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया...