सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- सीतामढ़ी। भाजपा नेता देवेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि स्वदेशी शंखनाद भारत के आत्मगौरव और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक प्रेरक संदेश है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्वदेशी जागरण मंच भारतीयता, आत्मनिर्भरता और ग्रामीण उत्थान के मूल विचारों को जन-जन तक पहुंचा रहा है। महात्मा गांधी के स्वदेशी दर्शन को आधार बनाकर मंच बीते 34 वर्षों से राष्ट्र निर्माण में जुटा है। ठाकुर ने कहा कि 'चलो गांव की ओर केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की मूलधारा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, जैविक खेती, पारंपरिक औषधियों, शिक्षा की भारतीय अवधारणाओं, और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर जागरण मंच का कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने युवाओं से...