अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या, संवाददाता। हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध हो सकता है। स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा कर रहा है। उक्त बातें स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सलिल अग्रवाल ने कही। वह एमआईएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं की वर्तमान परिस्थितियों में, जहां वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं, भुगतान प्रणालियों और वैश्विक मुद्राओं को हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बड़ी संख्या में व्यापारियों और विनिर्माण कंपनियों के संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर 12 जून को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलं...