लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने के लिए आम जन को जागरूक करने को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री उमेश शुक्ला ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में कमी की है। इससे ग्राहकों में उत्साह है। छोटे व्यापारियों और लोगों को राहत मिली है। लेकिन दुर्भाग्य है कि विदेशी ई-कामर्स कंपनियां इस बाजार का बड़ा भाग करीब 25 प्रतिशत ले जाएंगी। इस पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुओं से जोड़ने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय उत्पाद, स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने व ऑनलाइन विदेशी कंपनियों के बहिष्कार व भारत को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए व्यापार मण्डल लगातार काम कर रहा ...