छपरा, दिसम्बर 17 -- फोटो 8: नगर पालिका चौक पर बुधवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी संकल्प पत्र का काउंटर लगाकर फार्म भरवाते भाजपाई छपरा, एक संवाददाता। जिला भाजयुमो पूर्वी के तत्वाधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बुधवार को नगरपालिका चौक पर स्टॉल लगाकर लोगों को स्वदेशी संकल्प पत्र के साथ शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने किया। मौके पर युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प, राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका व प्रधानमंत्री के विजन से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से छपरा विधायिका छोटी कुमारी , भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, रमेश प्रसाद, जिला महामंत्री धर्मेद्र साह, विवेक सिंह, प्रधान प्रवक्ता प्रकाश रं...