मेरठ, नवम्बर 11 -- सरधना। रामलीला भवन में सोमवार देर शाम भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला पार्टी कार्यालय में किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आलोक जैन ने की। मुख्य अतिथि राज्य कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ठा. शिवकुमार राणा रहे। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल आत्मनिर्भर भारत अभियान है। यह केवल एक नीति नहीं, बल्कि भारत को स्वावलंबी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनाने का एक व्यापक दृष्टिकोण है। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के उपयोग और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ठा. शिवकुमार राणा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत नए भारत का विजन है, जिसका मुख्य उद्देश्य आयात पर निर्भरता को कम करना और देश को स्वावलंबी बनाना है। कार्यकर्...