रामगढ़, जनवरी 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ बाजार टांड़ के स्थित जिला मैदान में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से 01-10 फरवरी तक स्वदेशी मेला का भव्य आयोजन होगा। उक्त बाते गुरुवार को जिला मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता में मेला के संयोजक पंचम चौधरी ने कही। उन्होंने बताया कि स्वदेशी मेला के आयोजन का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार प्रसार के साथ-साथ एक सशक्त आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है। कहा कि वर्तमान समय में करोड़ों युवा और युवतियां बेरोजगार हैं। जो एक बड़ी चुनौती है। कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान एकमात्र माध्यम है। जिसके माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। वहीं, मेला समन्वयक प्रो आलोक सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में 18-29 वर्ष के 37 करोड़ युवक और युवतियां बेरोजगार हैं। इन सभी को रोजगार देना सरकार के लिए संभव नहीं है। कहा कि स्व...