गाजीपुर, अगस्त 4 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के सहसंयोजक कृपा शंकर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में मंच जन जागरूकता अभियान के तहत उपभोक्ताओं के बीच में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियां देश के अंदर केवल लाभ कमाने के उद्देश्य से आती हैं। उनका हमारे देश के विकास तथा चैरिटी में कोई योगदान नहीं होता। वहीं दूसरी तरफ स्वदेशी कंपनियों, लघु तथा कुटीर उद्योग के उत्पादन से जहां एक और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता है वहीं दूसरी ओर हमारी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। स्वदेशी के माध्यम से हम आर्थिक तथा सांस्कृतिक दोनों पक्ष को मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब पूरे विश्व में कोरोना जैसा महामारी आया हुआ था। उस समय देश की कंपनियों तथा अपने देश के लोग सरकार को मजबूती प्...