लखनऊ, अगस्त 5 -- स्वदेशी वस्तुएं अपनाओ, राष्ट्र गौरव बढ़ाओ कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम सभी व्यापारियों ने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की शपथ भी ली लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। स्थानीय उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे देश के भीतर ही धन का संचालन होता है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है। डिप्टी सीएम मंगलवार को सहकारिता भवन में लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 'स्वदेशी वस्तुएं अपनाओं, राष्ट्र गौरव बढ़ाओ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन और उपयोग से पर्यावरण को कम नुकसान होता है, पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलती है। आत्मनिर्भता को बढ़ावा मिलता है। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम ह...