अमरोहा, सितम्बर 12 -- स्वदेशी जागरण मंच पदाधिकारियों ने स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान के तहत शुक्रवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज, शर्मा देवी इंटर कॉलेज समेत अन्य कालेजों में अभियान चलाया। स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन व प्रयोग का संकल्प लिया। मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख सुधांशु विश्नोई एडवोकेट ने कहा स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना होगा। जैसे सीमा पर हमारे जवान देश की सुरक्षा करते हैं वैसे ही हम देश के भीतर अपने बाजार को बचाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से भारत डरने वाला नहीं है। युवा आयाम के जिला प्रमुख कार्तिकेय रस्तोगी ने कहा कि दुनिया में ट्रेड वार चल रहा है। इसलिए अपने स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देकर उत्पादन को बढ़ाना होगा। इस दौरान छात्र-छात्रा व शिक्षक मौजूद रहे।

हिं...