अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी लालू नागला में स्वदेशी जागरण के संयोजन में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत शुक्रवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एडवोकेट सुधांशु विश्नोई प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @ 2047 के सपने को साकार करने में स्वदेशी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कहा कि सबसे पहले हमें अपने को पहचान के लिए स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करना होगा। उसके लिए हमें स्वदेशी उद्यमिता को अपनाना होगा। हमें छोटी-छोटी उत्पादन इकाइयों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को विश्व स्तर का बनाना होगा। जिससे हम अधिक से अधिक निर्यात कर भारत को उत्तम अर्थव्यवस्था बनने में अपनी भूमिका निभाएं। सभी को स्वदेशी का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी अपने जीवन मे...