बोकारो, सितम्बर 27 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के भैया-बहनों ने स्वदेशी सप्ताह के तहत प्रभात फेरी निकाली तथा स्वदेशी का नारा बुलंद किया। कक्षा चतुर्थ से दशम तक के बच्चों ने इसमें भाग लिया। स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने वंदना सभा में कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र की सेवा है। स्वदेशी अपना कर ही देश का मान बढ़ाया जा सकता है। इससे भारत आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा। प्रभात फेरी के दौरान समाज के लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग हेतु प्रेरित करने वाले पत्रक भी वितरित किए गए। स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहयोग दिया। संचालन आचार्य अनंत पांडेय ने किया। आचार्य एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...