नोएडा, अक्टूबर 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। लोकल फॉर वोकल के तहत लगाए गए स्वदेशी मेले में लोग फैंसी दीयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में कई स्टॉल पर फैंसी दीये लगाए गए है। यहां पर विभिन्न तरह के दीये की कीमत 10 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक है। इसके साथ ही लोग घर की सजवाट के सामान की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में मेले में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सेक्टर-33ए के नोएडा हाट में प्रदेश सरकार ने यूपी ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला का आयोजन कियाा है। 10 दिवसीय मेले के सातवें दिन बुधवार को स्वदेशी मेले में लोगों खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार अभिषेक कुमार ने बताया कि यह पर्व दीये और घर की सजावट के सामानों का पर्व है। इसी को ध्यान में रखकर विभिन्न तरह के फैंसी दीये और सजावट का सामान लेकर आए है। उन्होंने बताया कि पर्वों के चलते अच्छा...