मुजफ्फर नगर, मई 30 -- एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी के छात्रों के प्रयास ने प्रदेश स्तर पर बड़ी सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया। कालेज के छात्रों द्वारा तैयार कर छोड़ा गया स्वदेशी साउंडिंग राकेट के आधार पर कालेज का नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कालेज परिसर में पहुंचकर छात्रों की सफलता पर उन्हें प्रेरित किया। वहीं मुजफ्फरनगर में तकनीकि शिक्षा को बेहतर करने के लिए स्पेश पार्क बनाने के लिए चल रहे कार्य की जानकारी दी। एसडी कालेज आफ इंजीनियरिंग एडं टैक्नोलाजी में शुक्रवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि करीब एक माह पहले कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारास्वदेशी साउंडिंग रॉकेट तैयार किया था, जिससे आकाश में छ...