वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर देश में विकसित ड्रोन, एंटी-ड्रोन तकनीक, ड्रोन आधारित हथियार, निगरानी और अन्य रक्षा प्रणालियों की वजह से सफल हुआ। यह लड़ाई स्वदेशी तकनीक और आत्मनिर्भरता के दम पर लड़ी गई और देश की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। 'ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी कैंप, बंकरों, वायु रक्षा प्रणालियों और वायु सेना के ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। साथ ही एंटी-ड्रोन, एंटी-यूएवी, एंटी-हेलीकॉप्टर और एंटी-मिसाइल सिस्टम जैसी स्वदेशी विकसित प्रणालियों ने हर खतरे को नाकाम किया। आईआईटी बीएचयू की तरफ से शिक्षक दिवस पर स्वतंत्रता भवन में आयोजित 'रिसर्च ऐंड इनोवेशन डे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से डॉ. रेड्डी ने यह बातें कहीं। उन...