कानपुर, अक्टूबर 13 -- दीवाली का उत्साह बढ़ाने को यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आगाज़ रविवार को हुआ। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर मोतीझील लॉन-3 में आयोजित मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप जलाकर किया। स्वामी हरिदास संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों ने स्वागत गीत गाकर माहौल उत्सवमय बना दिया। कुल 70 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें एमएसएमई इकाइयां, ओडीओपी उत्पाद, हस्तशिल्पी और पारंपरिक कारीगरों के उत्पाद हैं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों, कारीगरों और शिल्पकारों के साथ खड़ी है। स्वदेशी बाजार के जरिए उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रंप के टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई स्वदेशी मेले से होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में ...