गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। शहर में स्वदेशी कला और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 10 से 18 अक्तूबर तक संजय नगर सेक्टर-23 स्थित रामलीला मैदान में लगाया जाएगा। मेले में देशभर से आने वाले हस्तशिल्प कारीगर, युवा उद्यमी और ग्रामीण स्वावलंबन से जुड़े संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं और स्थानीय हस्तकला को बढ़ावा देना है, ताकि कारीगरों को अपने हुनर के प्रदर्शन और बिक्री का मंच मिल सके। यह मेला न केवल खरीदारी का अवसर देगा, बल्कि यहां भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कारीगरी की झलक देखने को मिलेगी। शहरी लोग स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी स्वदेशी मेले से कर सकेंगे। मेले में खादी वस्त्र, जूट उत्पाद,...