गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। शहर में स्वदेशी कला और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में देशभर के हस्तशिल्प कारीगर, युवा उद्यमी और ग्रामीण स्वावलंबन से जुड़े संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी की झलक देखने को मिली। संजय रामलीला मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन शनिवार को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल द्वारा किया जाएगा। रामलीला मैदान में स्वदेशी मेला उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला, हथकरघा एवं वस्त्राद्योग, रेशम विभाग समेत विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टाल सजाए गए हैं। इन पर खादी वस्त्र, जूट उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, लकड़ी के खिलौने, हस्तनिर्मित आभूषण, हर्बल उत्पाद, घरेलू सजावटी सामान, ऑर्गेनिक फूड और कई पारंपरिक चीजें उपलब्ध है। विशेष आकर्षण के रूप ...