रामपुर, अक्टूबर 9 -- रोशन बाग पार्क में आज से स्वदेशी मेले का आयोजन शुरू होने जा रहा है। मेला का उद्घाटन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के द्वारा किया जाएगा। मेले में जिले के बने उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिसमें जरी, पैचवर्क, चाकू, वायलिन, टोपी, पतंग आदि के स्टाल लगेंगे। बुधवार को डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। उपायुक्त उद्योग निहारिका जैन ने बताया कि मेले में प्रतिदिन शाम चार बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिसमें नृत्य, गीत, नाट्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले को अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रामपुर के खास पकवान/मिठाई हब्शी हलवा, घाट, आईस्क्रीम, मुरादाबादी दाल आदि खान-पान के स्टाल भी लगाए जाएंगे। मेले में प्रवेश निशुल्क रहेग...