अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी के इंटरनेशनल शो-2025 के तहत लोहिया भवन में 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्र उद्योग विभाग राकेश सचान ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद कैबिनेट मंत्री ने परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टाल का आवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहंुचाने व पात्रों को योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह स्वदेशी मेला प्रदेश के 75 जनपदों में आयोाजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा में ...