चंदौली, अक्टूबर 13 -- चंदौली। मुख्यालय स्थित एक लान में दस दिवसीय स्वदेशी का मेले के चौथे दिन रविवार को भी लोगों ने स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीद किया। इस दौरान मेले में प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाया। वहीं उप ट्रेड शो स्वदेशी मेले के प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। खरीदारी करते हुवे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कलाकारों के कला का भी लुफ्त उठा रहे है। लोकगीत कार्यक्रम में कलाकार राधेश्याम ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी उत्पादों का अपने जीवन में उपयोग करने के लिए जागृत किया। साथ ही सरकार की संचालित योजनाओं को गीत के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया। उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वदेशी स्टाल लगाए गए हैं। इसमें लोगों को जरी-जरदोजी, स्वयं सहायता समुहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद, हस्तशिल्प...