बहराइच, अक्टूबर 11 -- बहराइच। यू.पी. इन्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अन्तर्गत गेंद घर मैदान में 09 से 18 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में विभिन्न योजनाओं के तहत चार लाभार्थियों को 48 लाख रुपए के चेक दिए गए। विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी व विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा द्वारा संयुक्त रूप उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत दिया है। अतिथियों ने स्टालों का अवलोकन किया। पं. शिवबंश मिश्रा द्वारा भजन की भक्तिमय प्रस्तुति की गई। नटराज ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ओ.डी.ओ.पी. योजना अन्तर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा आयल मिल हेतु शिरीश चन्द्र अग्रवाल को 08 लाख, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना...