जौनपुर, अक्टूबर 16 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर के बीआरपी इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित स्वदेशी मेला में बुधवार को लोगों ने खूब खरीदारी की। सातवें दिन जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र सिंह, डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य ने शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जलालपुर, गायक पंकज सिन्हा, अन्य छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नवचयनित आईपीएस सृष्टि मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक तथा प्रगतिशील किसानों सभाजीत, रमेश, रामजीवन, अभिषेक, संदेश प्रजापति सहित अन्य को साइंस हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। मातृशक्ति का सम्मान, उज्जव...