चंदौली, अक्टूबर 10 -- चंदौली। शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय के धूरीकोट स्थित एक लान में दस दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ दीप प्रज्जविलत कर किया गया। इस दौरान लगाए गए 40 स्वदेशी स्टालों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अवलोकन किया। वहीं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के तहत लाभार्थियों में लगभग 52 लाख का चेक वितरित किया गया। साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में दर्जी एवं धोबी ट्रेड में 50 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किया गया। जबकि महिला लाभार्थियों में सिलाई मशीन वितिरत की गई। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि इस स्वदेशी मेले में स्थानीय स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त दिशा मिलेगी। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पहले की अप...