संतकबीरनगर, अक्टूबर 12 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। संतकबीर की निर्वाण स्थली पर चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में रोजगार के अतिरिक्त तमाम प्रकार की जानकारी लोगों को मिल रही है। इस मेले के बारे जैसे जैसे लोगों जान रहे हैं तो बरबस ही वहां की प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंच रहे हैं। इस मेले में लगे उपायुक्त उद्योग के स्टाल पर काफी भीड़ जुट रही है और यह रोजगार के ख्वाहिशमंदों को खासा रास आ रहा है। वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूत बनाने के लिए मगहर महोत्सव स्थल पर दस दिवसीय स्वदेशी मेला चल रहा है। इस मेले का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना व स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करने के साथ हुए हुनरमंदों को रोजगार से जोड़ना है। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग राजकुमार के द्वारा भी स्टाल लगाया गया है। जिसमें उनकी टीम के आशीष सिंह, पुष्पा देवी, जे...