प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में चल रहे स्वदेशी मेले में शुक्रवार को जबरदस्त रौनक देखने को मिली। करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने मेले में स्थानीय और पारंपरिक उत्पादों की जमकर खरीदारी की। पारंपरिक आभूषण, साड़ियों और गृह उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल पर दिनभर भीड़ बनी रही। मेले में प्रयागराज सहित विभिन्न जनपदों के विशिष्ट उत्पादों के स्टाल लगाए गए हैं। सोनभद्र और मिर्जापुर की कालीनें, कौशाम्बी के केला व प्रतापगढ़ के आंवला उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है। शुक्रवार की शाम लोकगायिका मोहनी श्रीवास्तव और उनकी टीम ने लोकगीतों की ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शक झूम उठे। गीतों की मधुर धुनों पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। शनिवार की शाम रागिनी चंद्रा और उनकी टीम की ओर से कजरी ल...