जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- स्वदेशी मेले में रविवार को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता चार समूहों में आयोजित हुई, जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर कॉलेज तक के छात्र शामिल थे। इसी दौरान हेल्थ क्रॉस सोसाइटी और टाटा में हॉस्पिटल के डॉक्टर तपन ने सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि अचानक बेहोश होने के कारण या तो हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। ऐसे में तुरंत सीपीआर तकनीक अपनाने और एंबुलेंस बुलाने से जीवन बचाने की संभावना लगभग 90% तक बढ़ जाती है। सांस्कृतिक संध्या में सरायकेला के कलाकार हराधन महतो ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दीपावली पर स्वदेशी दीयों के उपयोग और समाज में ज्ञान व सद्भाव का प्रकाश फैलाने की ...