बिजनौर, अक्टूबर 10 -- अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बिजनौर के तत्वावधान में नुमाइश ग्राउंड में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले में प्रदर्शनी केंद्र लगाया गया। जिसमें बच्चों के हाथों द्वारा कोल्ड ड्रिंक की अनुपयोगी बोतलों से निर्मित, बहुत सुन्दर सुंदर फ्लावर पॉट को प्रदर्शित किया गया। मेले में आने वाले लोगों को बच्चों की सोच व कारीगरी बहुत पसंद आ रही है। शुक्रवार को मुख्य अतिथि लक्ष्मी देवी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने गमला लेकर, केंद्र का शुभारंभ किया किया। इनके अतिरिक्त जिला उद्योग विभाग से सेवानिवृत्त मदन मोहन शर्मा एवं अन्य अतिथि भी कलाकृतियों से प्रभावित हुए। रिंकी, पायल, रानी, मनीषा रानी, इशिका, वंदना, कामिनी, जिया, ऐश्वर्या, माही, गुनगुन वर्मा, महिमा, हिमानी व वंशिका सैनी बहुत से बच्चों ने यह फ्लावर पॉट बनाए हैं। संस्थान संस्थ...